Double charge Tiles

Double Charge Tiles

Double Charge Tiles – Floor tiles, which are more in trend today, are known as double charged.

Double Charge Tiles वास्तव फर्स के उपर लगने वाली आम टाइल्स ही होता हैं, इसको ऐसे समझे जैसे कोई कम्पनी उत्पाद बनाती है और उसका नाम रखती हैं जो उस उत्पाद के ग़ुण या दोष अथवा उसके बनने के सम्बंधित कारणो को प्राथमिकता प्रदान करते हुए रखती हैं। ठीक इसी प्रकार से जब इस टाइल्स का नाम डबल चार्ज रखा होगा तो कुछ प्रक्रिया ऐसी हुई होगी जो इस टाइल्स को बनाते समय दो वार करना पडता होगा ।

इस आर्टीकल को पढने के बाद जब आप टाइल्स को देखने जाएंगे तो आप महसूश करेंगें यह दो रंग से बनी होती हैं मानो आप ने किसी दर्पण के उपर एक रंग लगाकर सुखने के बाद दुसरा लगाया हों, ठीक इसी प्रकार से इस टाइल्स को बनाने में दो वार लेयर को चढा कर बनाया जाता हैं जिसके कारण  Double Charge Tiles का नाम दिया हैं ।

डबल चार्ज टाइल्स की साईज

डबल चार्ज जो आम तौर पर 24” x 24”, 24” x 48” तथा 32” x 32” की साईज में बनाया जाता हैं जिसे खास तौर पर घर तथा कॉमर्शिल कॉप्लेक्स के उपयोग के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाता हैं जिसे बजार में Double Charge Tiles के नाम से बेचा जाता हैं ।

Classico Double Charge Tiles

Double Charge Tiles को यदि घर के लिए लेना चाहते हैं तो हॉल अथवा लिविंग रूम लगवाएं, क्योंकि हॉल अथवा लिविंग रूम लोंगो आना – जाना ज्यादा होता हैं और साफ – सफाई में आसानी होती हैं। इस लिए की यह ग्लोसी फिनिश्ड होता हैं, इस टाइल्स कहीं भी किसी भी प्रकार के फ्लोर में लगाया जा सकता यह आप के पसंद तथा उपयोग के उपर निर्भर करता हैं ।

Double Charge Tiles में कई डीजाइन हैं जिसके चुनाव के लिए जब आप जाएं तो सबसे पहले ये देख ले कि जो आप पसंद कर रहें है वह Double Charge Tiles हैं या नहीं, जिसे परखना बहुत ही आसान हैं । टाइल्स के साइड को ध्यान से देखने से अनुभव करेंगें कि टाइल्स दो परत में बनी हैं और दोनो परत एक छोर से दुसरे छोर में एक समान हैं तो समझ ले कि वह टाइल्स Double Charge Tiles और अच्छी गुणवत्ता का हैं और रही बात डीजाइन पसंद करने की तो, बडे ही तजूरबे के साथ देखना होगा कि जिस डीजाइन को आप पसंद कर रहें वह फ्लोर में अच्छ दिखेगा कि नहीं, अन्यथा टाइल्स दुकान में देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता हैं लेकिन जब आप के घर में लगाया जाता हैं तो आप को देखने में भद्दा लगता है ।

Double Charge Tiles 24” x 24” टाइल्स आम तौर पर रू. 750/- से रू. 1000/- प्रती बॉक्स तक की दर से अलग – अलग डेजाइन में उपलब्ध हैं तथा जगह और गुणवत्ता के अनुसार भाव में फर्क हो सकता हैं ।

Double Charge Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।

आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा ।  वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping