GVT Tiles – GVT Floor Tiles - Glazed Vitrified Tiles which are the most commonly used floor tiles.
GVT Tiles जिसका पुरा नाम Glazed Vitrified Tiles जो फ्लोर के उपर लगने वाली टाइल्स हैं, जो चमकदार होता हैं लेकिन फिसलन वाली नहीं होती हैं इसको ऐसे समझे जैसे कि ग्लोसी तथा मैट दोनो के मध्य का बनाया गया होता हैं । जीवीटी कभी भी ग्लोसी नहीं बनाया जाता हैं अथवा बनता ही नहीं हैं जो GVT को PGVT से अलग रखनें में सबसे बडा अंतर हैं ।
इस आर्टीकल में हम केवल जीवीटी Tiles के विषय में जानने का प्रयास करेंगें, GVT एक ऐसा टाइल्स हैं जिसमें फिसलन कम होता हैं और ना के बराबर खुरदरा होता हैं जिसे साफ करना बिल्कुल आसान और फिसलने का डर नहीं रहता हैं ।
GVT Tiles का जो उपरी सतह हैं उसे कई तरह से फिनिश किया जाता हैं जैसे सेटीन, मैट, रस्टिक तथा शुगर जो जीवीटी के प्रकार हैं जिसके विषय में आने वाले दिनो में चर्चा करेंगें ।
GVT Tiles जो 24” x 24” तथा 24” x 48” तथा अन्य कई साईज में बनाया जाता हैं जिसे खास तौर पर घर तथा कॉमर्शिल कॉप्लेक्स के उपयोग के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाता हैं जिसे बजार में जीवीटी टाइल्स के नाम से जाना तथा बेचा जाता हैं ।
GVT Tiles को यदि घर के लिए लेना चाहते हैं तो किचन, अटैच्ड बेडरूम तथा तथा बालकनी में लगवाएं, क्योंकि इन सभी जगहों में फिसलने का खतरा ज्यादा होता हैं । यदि आप मॉल या शोपिंग बना रहें तो वहॉ के लिए बहुत ही बेहतरीन पसंद होगा तथा बजट में रहेगा ।
GVT Tiles में कई डीजाइन हैं जिसके चुनाव के लिए आप को कई विकल्प मिलेंगें और इस टाइल्स का उपयोग दीवारों को सजाने के लिए भी किया जा सकता जिससे देखने वाला भव्यता को महसूस करेगा ।
GVT Tiles 24” x 24” टाइल्स आम तौर पर रू. 750/- से रू. 1000/- प्रती बॉक्स तक की दर से अलग – अलग डीजाइन में उपलब्ध हैं तथा जगह और गुणवत्ता के अनुसार भाव में फर्क हो सकता हैं ।
GVT Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।