Elevation Tiles

Elevation Tiles

Elevation Tiles - The elevation is actually called the front of the house, which is decorated with tiles and the tiles used in decoration are called elevation tiles.

एलीवेशन को वास्तव में घर का अग्रभाग कहा जाता है, जिसे टाइलों से सजाया जाता है और सजावट में उपयोग की जाने वाली टाइलों को Elevation Tiles कहा जाता है।

इस आर्टीकल में हम केवल Elevation में लगने वाली टाइल्स के विषय में चर्चा करेंगें । यदि आप ने हमारे पिछले आर्टीकल (Kitchen Tiles) को पढा होगा तो आप समझ गये होंगे वॉल टाइल्स कितने प्रकार का होता हैं, असल में Elevation Tiles भी वॉल टाइल्स में से एक हैं जिसको घर की बहारी तथा डीजाइन की गई दीवारों पर लगाया जाता  हैं ।

Elevation Tiles जो आम तौर पर 12” x 18” तथा 12” x 24” की साईज में बनाया जाता हैं जिसे खास तौर पर घर के बहारी दीवारों के उपयोग के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाता हैं जिसे बजार में एलीवेशन सिरीज टाइल्स के नाम से बेचा जाता हैं ।

Elevation Tiles

Elevation Tiles के चुनाव के लिए जब किसी दुकान में जायेंगें तो आप को टाइल्स देखने से ही पता चल जाएगा कि यह रसोई घर के लिए टाइल्स हैं, क्योंकि टाइल्स के डीजाइन तथा थीम रसोई घर से सम्बंधित होता हैं ।

Elevation Tiles में सेकडों डीजाइन हैं जिसके चुनाव के लिए आप के घर के बहारी दीवारों बडे ही तजूरबे के साथ देखना होगा जिससे आप को यह पता चलेगा की किस डीजाइन का टाइल्स कितना और कौन सी दीवाल पर उपयोग करना हैं जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं अन्यथा टाइल्स दुकान में देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता हैं लेकिन जब आप के घर के दीवारों में लगाया जाता हैं तो आप को देखने में भद्दा लगता है ।

एलीवेशन के लिए टाइल्स का चुनाव से पहले आस – पास की सभी दुकानो में देखना चाहीए जिससे टाइल्स की गुणवत्ता की जानकारी होगी और आप सही गुणवत्ता वाले टाइल्स को खरीद पायेंगे ।

एलीवेशन के लिए टाइल्स आम तौर पर रू. 150/- से रू. 500/- प्रती बॉक्स तक की दर से अलग – अलग साईजों में उपलब्ध हैं तथा जगह और गुणवत्ता के अनुसार भाव में फर्क हो सकता हैं ।

एलीवेशन Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।

आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा ।  वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping