Kitchen tiles - make the kitchen very beautiful, as well as kitchen tiles help a lot in keeping the kitchen clean.
इस आर्टीकल में हम केवल रसोई घर में लगने वाली टाइल्स के विषय में चर्चा करेंगें । यदि आप ने हमारे पिछले आर्टीकल (Wall Tiles) को पढा होगा तो आप समझ गये होंगे वॉल टाइल्स कितने प्रकार का होता हैं, असल में Kitchen Tiles भी वॉल टाइल्स में से एक हैं जिसको रसोई घर की दीवारों पर लगाया जाता हैं ।
Kitchen Tiles जो आम तौर पर 12” x 18” तथा 12” x 24” की साईज में बनाया जाता हैं जिसे खास तौर पर रसोई घर के उपयोग के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाता हैं जिसे बजार में किचन सिरीज टाइल्स के नाम से बेचा जाता हैं ।
Kitchen Tiles के चुनाव के लिए जब किसी दुकान में जायेंगें तो आप को टाइल्स देखने से ही पता चल जाएगा कि यह रसोई घर के लिए टाइल्स हैं, क्योंकि टाइल्स के डीजाइन तथा थीम रसोई घर से सम्बंधित होता हैं ।
Kitchen Tiles में सेकडों डीजाइन हैं जिसके चुनाव के लिए आप के घर के रसोई घर के साईज को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं अन्यथा टाइल्स दुकान में देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता हैं लेकिन जब आप के घर के किचन में लगाया जाता हैं तो आप को देखने में भद्दा लगता है ।
किचन के लिए टाइल्स का चुनाव से पहले आस – पास की सभी दुकानो में देखना चाहीए जिससे टाइल्स की गुणवत्ता की जानकारी होगी और आप सही गुणवत्ता वाले टाइल्स को खरीद पायेंगे ।
Kitchen Tiles टाइल्स की गुणवत्ता की जॉच करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि आप टाइल्स के बॉक्स पर लिखे वजन को देखे और मिलाए की एक बॉक्स में कितना टाइल्स हैं तथा उसकी किमत कितनी हैं दुसरे दुकान की अपेक्षा में जिस दुकान के टाइल्स के बॉक्स का वजन ज्यादा हैं उसकी गुणवत्ता अच्छी हैं ।
किचन के लिए टाइल्स आम तौर पर रू. 150/- से रू. 500/- प्रती बॉक्स तक की दर से अलग – अलग साईजों में उपलब्ध हैं तथा जगह और गुणवत्ता के अनुसार भाव में फर्क हो सकता हैं ।
Kitchen Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।
[…] । यदि आप ने हमारे पिछले आर्टीकल (Kitchen Tiles) को पढा होगा तो आप समझ गये होंगे वॉल […]