Bathroom Wall Tiles के लिए बडी साइज या छोटी साइज का टाइल्स ?
Bathroom Wall Tiles, बाथरूम की दीवारों अथवा किसी भी दीवार के लिए वॉल टाइल्स बनाया गया हैं लेकिन दीवारों पर कौन सा टाइल्स लगाना चाहीए यह सभी लोगो के लिए एक बडा सवाल हैं । आइए समझने का प्रयास करते हैं ।
इस आर्टीकल में हम केवल इस विषय पर चर्चा करेंगें कि दीवारों पर लगाने के लिए कौन सा टाइल्स अच्छा होगा । इसके लिए हमें आप से सिधे तौर पर यह बताने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगा कि, यदि आप का बजट अच्छा हैं तो कोई भी टाइल्स लगाने में कोई दिक्कत नहीं हैं ।
Bathroom Wall Tiles अथवा कोई भी वॉल टाइल्स 12” x 18” और 12” x 24” के साइज में बनाया जाता हैं जो असल में वॉल टाइल्स होता हैं । अब इस बात को समझने का प्रयास किजिए यदि किसी दीवार में 12” x 18” अथवा 12” x 24” की टाइल्स लगाई जाए और कोई दुसरी दीवार हैं जिसमें 24” x 24” की टाइल्स लगाया जाए, तो आप दोनो दीवारों में फर्क टाइल्स के जॉइंट का महसूस करेंगें । जिस दीवार पर छोटे साइज का टाइल्स लगा होगा उनमें ज्यादा जोड दिखाई देगा और जिसमें बडा टाइल्स लगा होगा उनमें कम जोड दिखेगा जिसके कारण दिवार काफी खूबसूरत दिखेगा ।
Bathroom Wall Tiles के लिए एक खास बात यह होता है कि आज के इस नए माहोल में नए डीजाइन को ज्यादा पसंद किया जाता हैं जैसे बाथरूम के साइज का बडा होना, बाथरूम के फ्लोर में बडे टाइल्स का उपयोग में लेना आज के दौर का चलन सा बन गया हैं और वास्तविकता यह भी कि बडे साइज का टाइल्स दीवार तथा फ्लोर को खूबसूरत बनाता हैं ।
Bathroom Wall Tiles के लिए, बडे साइज के टाइल्स रंग तथा विकल्प दोनो ही काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं । जिससे डीजाइन बनाना आसान होता हैं ।
Bathroom Wall Tiles, यदि बजट की कोई दिक्कत न हो तो हमेशा बडे साइज का टाइल्स पसंद करें
Bathroom Wall Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।