What is the best for flooring, 2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles?
What is the best for flooring, 2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles, वैसे तो फ्लोर के लिए कई तरह का टाइल्स बनाया गया हैं लेकिन सभी लोंगो के मन में एक अजीब सा संदेह लगा रहता हैं, दोनो में कौन सा टाइल्स लगाना चाहीए, आइए समझने का प्रयास करते हैं ।
2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles, के लिए ज्यादातर लोंगो का मानना यह हैं कि छोटे क्षेत्र के इमारत में 2 x 4 Floor Tiles लगाने पर टाइल्स नष्ट ज्यादा होता हैं, यानी टाइल्स लगाते समय कटिंग ज्यादा गिरता जिससे टाइल्स ज्यादा लेना पडेगा और खर्च ज्यादा होता हैं ।
दरसल ऐसा सोचना बिल्कुल गलत होगा, क्योंकि किसी भी इमारत अथवा कोई भी क्षेत्र 2 x 4 से कम होगा तो ही टाइल्स की बरबादी होगी अन्यथा किसी क्षेत्र के इमारत के लिए 2 x 4 Floor टाइल्स लगाने में नष्ट की सम्भावनाए बिल्कुल नहीं हैं ।
2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles, बहुत लोंगो का मानना यह भी हैं कि टाइल्स की लम्बाई ज्यादा होने से टाइल्स टेढा तथा 2 x 2 Floor Tiles के मुकाबले कम मजबूत होता हैं । वास्तव में ऐसा बिल्कुल नहीं होता हैं ठीक इसके विपरीत टिकाउ तथा अच्छी गुणवत्ता देखने को मिलता हैं ।
2 x 4 Floor Tiles लगाने में 2 x 2 Floor Tiles के मुकाबले थोडा ज्यादा खर्च हो सकता हैं लेकिन खूबसूरती भी तो ज्यादा मिलता हैं जब कि दोनो टाइल्स के मूल्य बहुत ज्यादा फर्क नही हैं ।
2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles, दोनो टाइल्स की अहमियत अलग-अलग जरूरतो के अनुसार है न तो किसी को कम या ज्यादा आंका जा सकता हैं । दोनो ही साइज की टाइल्स को लगाने में किसी भी प्रकार की कोई परेसानी नहीं हैं । यदि आप का बजट अनुमती दे रहा हैं तो कोई भी साइज का टाइल्स लगाया जा सकता हैं ।
2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles के लिए जानकारी रखने वाले अनुभवी दुकानदार या मिस्त्री से पुछे जिन्हे पता होगा कि आप के जगह के अनुसार कौन सा टाइल्स लगाना सही होगा, बिना किसी अनुभव के किसी भी टाइल्स को लगाने में आप का बडा नुकसान हो सकता इस लिए जब भी आप किसी नतीजे पर पहुँचे तो आप उस प्रोडक्ट के विषय में पता रहना चाहीए ।
2 x 2 Floor Tiles Vs 2 x 4 Floor Tiles के लिए ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप हमें कमेन्ट कर जरुर पुछ सकते हैं और अच्छा लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें ताकी हम आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुँचाते रहें ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।